धार डैम की घटना को लेकर CM का बड़ा बयान, कहा – स्थिति नियंत्रण में, जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

Pinal Patidar
Published on:

धार जिले के कारम नदी पर बन रहे एक बांध को अभी भी बचाने का काम जारी है। दरअसल, बांध की दीवार से पिछले दो दिनों से जारी पानी के रिसाव एवं मिट्टी गिरने से बांध के टूटने का खतरा पैदा हो गया है। यही कारण है कि आसपास के लोगों को वहां से हटाने का काम जारी है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इन सब के बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान भी सामने आया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी पूरी टीम के साथ अभी भी वल्लभ भवन के कंट्रोल रूम में बैठा हूं। सीएस, डीजीपी, एसीएस सहित पूरी टीम धार जिले के कारम बांध पर नजर रखे हुए है।

Koo App

जनता पूरी तरह से सुरक्षित रहे इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। कल हमने बाईपास चैनल बनाकर पानी की निकासी प्रारंभ की थी। कल लगभग 10 क्यूमेक बहाव हो रहा था, उसे आज बढ़ाकर हम 35 क्यूमेक तक ले आए हैं। इसको और बढ़ाने के जो उपाय हो सकते हैं हम उन पर भी विचार कर रहे हैं।जनता सुरक्षित स्थानों पर है, उनको सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है।

Also Read – karam Dam : सरकार द्वारा किए गए कार्य को लेकर क्या बोले भाजपा प्रवक्ता?

दिल्ली से आए विशेषज्ञों के साथ ईएनसी, चीफ इंजीनियर, हमारे तीन मंत्री भी वहां पर उपस्थित हैं। बाकी टीम भी फील्ड में है। चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन जब तक हम पूरा पानी नहीं निकाल देते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। संकट के समय आरोप-प्रत्यारोप की बजाय हमें राजनीतिक दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर पहला ध्यान जनता की सुरक्षा पर देना चाहिए ताकि हम विश्वास का वातावरण निर्मित कर सकें।यह समय राजनीति करने का नहीं है। यह समय कैसे हम परिस्थितियों को नियंत्रित कर लोगों को सुरक्षित रखें, इसका है।

मैं अपने उन भाई-बहनों का आभारी हूं जो प्रशासन की बात मान सुरक्षित स्थानों पर गए हैं। उन्हें घर से बाहर जाने में दिक्कतें होती हैं, लेकिन सभी पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमारी प्रतिबद्धता है कि जनता की जिंदगी की सुरक्षा और मवेशियों को कोई नुकसान ना पहुंचे और इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं।आप सब का पूर्ण सहयोग मिलेगा, यह मेरा विश्वास भी है और अपील भी है।