MP के लिए CM का बड़ा फैसला, अब 12वीं पास को देंगे 50 लाख रुपए तक का लोन

Share on:

स्थापना दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। बताया जा रहा है कि अब 12वीं पास को रोजगार शुरू करने के लिए एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक लोन देगी। इसमें 18 से 40 साल तक के लोग शामिल हो सकेंगे। ऐसे में मार्जिन मनी के बजाय 3% ब्याज सरकार भरेगी।

जानकारी के मुताबिक, सीएम ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सोमवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित समारोह में यह बात कही है। साथ ही इसको लेकर सीएम ने मंच से कई घोषणाएं की है। बता दे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया है। पीएम ने आपदा को अवसर में बदला है।

ये भी पढ़ें – MP: Kanya Vivah Yojana का ऐसे उठाएं लाभ, मिलेंगे 28 हजार रूपये

नई घोषणा –

– सौर ऊर्जा 2 मेगावॉट लगाने पर 3 रुपए में खरीदेंगे
– 1 लाख से 50 लाख तक रोजगार शुरू करने देंगे. जिसका सरकार 3% ब्याज देंगी
– हर परिवार को घर दिया जाएगा
– सभी छूटे नाम भी जोड़ेंगे

इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि हमने तय किया है कि कुसुम ‘A’ योजना के अंतर्गत कोई भी किसान, किसानों का संगठन, नौजवान, नगर पालिका, ग्राम पंचायत दो मेगा वॉट तक का सोलर प्लांट लगाना चाहेंगे, तो वो जितनी बिजली बनाएंगे, हम उसे 3 रुपए तक खरीदने की गारंटी देंगे।

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अद्भुत नेता है. एक गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री भारत के लिए वरदान हैं। वो आपदा को अवसर में बदलना जानते हैं। कोरोना के संकट में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया। मैं उस समय खुद कोरोना से संक्रमित था और अस्पताल में भर्ती था। मैंने उसी समय तय कर लिया और संकल्प लिया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश।