मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र का जिला सीहोर शर्मसार हो गया है। दरअसल, सीहोर के जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला पहुंची तो वहां उसे ताला मिला। ऐसे में दर्द से तड़पती गर्भवती दीपिका ने अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ा दिया। जिसके बाद सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने परिवार की शिकायत पर सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए हैं।
इस शर्मशार वाली घटना के बाद परिजनों ने हड़कंप मचा दिया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल का गेट नहीं खुलने पर दर्द से तड़पती गर्भवती ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि परिजन रात 1:00 बजे गर्भवती को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दरअसल, अस्पताल में तब वहां ना तो कोई सुरक्षाकर्मी था और ना ही मेडिकल स्टाफ था। ऐसे में परिजन देर तक चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आखिरी में गर्भवती और गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई।