उज्जैन : कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मंगलवार 19 जनवरी को बृहस्पति भवन में जनसुनवाई कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई में 117 आवेदकों की सुनवाई की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन्हें जनसुनवाई के दौरान बृहस्पति भवन में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है, वे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जनसुनवाई महत्वपूर्ण विषय है। जनसुनवाई में पीड़ित व्यक्तियों की सुनवाई की जाती है।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया जाता है, इसलिये अधिकारियों को जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना चाहिये। जनसुनवाई के दौरान बृहस्पति भवन में सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल के अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई में कई आवेदनों को समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक एवं सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने उज्जैन तहसील के ग्राम मतानाखुर्द निवासी श्रीमती राधाबाई पति प्रकाश ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके स्वामित्व व आधिपत्य के मकान पर कतिपय व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है।
कलेक्टर ने उक्त प्रकरण सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को भी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा है। नागदा निवासी श्रीमती देवबाला भाटिया ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि उनके मकान में किराये से किरायेदार रहते हैं, उन्हें मकान खाली करने का कई बार अनुरोध किया गया है, परन्तु उनका मकान खाली नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा है।
जनसुनवाई में उज्जैन निवासी बाबूलाल नामदेव ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनके बहू-बेटे उन्हें आयेदिन परेशान करते हैं और मकान पर कब्जा करने की धौंस देते हैं। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी को दिये हैं। इसी तरह गोपाल पिता मांगीलाल ने आवेदन-पत्र देकर कहा है कि शासकीय रास्ते पर कतिपय व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण कर उनके खेत पर जाने वाले रास्ते के रोकने की शिकायत पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के समय प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार उज्जैन को दिये हैं।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई के दौरान उज्जैन निवासी श्रीमती उषाबाई विधवा भेरूलाल ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनकी बहू उन्हें आयेदिन परेशान करती है। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे घरेलु हिंसा के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। इसी तरह उज्जैन निवासी श्रीमती पुष्पा पति अर्जुन ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनका पुत्र उन्हें प्रताड़ित करता है। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिये कि समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रकरण को प्रस्तुत कर भरण-पोषण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
घट्टिया तहसील के ग्राम खेरखेड़ी निवासी रतनसिंह पिता लालसिंह ने शिकायत की है कि गांव के कतिपय लोगों के द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में घट्टिया के तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। नागझिरी उज्जैन निवासी पूनम कुशवाह ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि उनका एक हाथ बिजली करंट से क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें बीपीएल का कार्ड बनाया जाये। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह जनसुनवाई में श्रीमती दुर्गाबाई भैरवगढ़ निवासी ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनका पति जेल में है और जेल के अन्दर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी जांच की मांग की। कलेक्टर ने जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उक्त प्रकरण टीएल में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में बैंक ऋण आदि से सम्बन्धित शिकायतों के आवेदन आये। इस पर कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, एसडीएम उज्जैन नगर, तहसीलदार आदि ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।