UPTET पेपर लीक मामले में CM Yogi का सख्त रुख, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

Akanksha
Published on:

लखनऊ। UPTET पेपर लीक मामले में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर UPTET के अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया। उन्होंने भरोसा दिया कि, सरकार उन्हें फिर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सुविधाएं देगी और दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

ALSO READ: Omicron variant of Coronavirus: टीका लगवा चुके लोगों को भी है खतरा- AIIMS प्रमुख

उल्लेखनीय है कि, इस मामले में अब तक प्रयागराज के तीन थाना क्षेत्रों जार्जटाउन, झूंसी और नैनी से सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। हालांकि फिलहाल एसटीएफ इस मामले की जांच में जुटी है।

cm yogi tweet

वहीं UPTET पेपर लीक मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। 1 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।’ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ‘हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। आपकी सरकार शुचितापूर्वक और पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।’