दिव्यांग ‘मुस्लिम युवक’ की चौपाई सुन भाव विभोर हुए CM योगी, पीठ थपथपा कर दी शाबशी

Suruchi
Published on:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक प्रदर्शनी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान एक दिव्यांग मुस्लिम युवक ने रामचरितमानस की चौपाई सुनाने की गुजारिश की । सीएम ने युवक की चौपाई सुनकर आश्चर्यचकित रह गए । सीएम योगी इतने खुश हुए की आलम नाम के इस युवक की पीठ थपथपा कर शाबाशी दी।

सीएम ने दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण भी किया। 100 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिलए 30 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। यह उपहार प्राप्त करने वाले दिव्यांगजन की रैली को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में कई दिव्यांगजन को वैशाखीए हियरिंग एडए स्मार्ट केन वितरित की गई। कुछ को ये उपकरण मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त हुआ।

सीएम योगी ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने दिव्यांग आइकन के रूप में ब्राजील डेफ ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव, डेफ क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी आकाश सैनी, जुडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं गोल्ड मेडलिस्ट रति मिश्रा, चित्रकला में राज्य पुरस्कार प्राप्त मानसी गुप्ता,कौन बनेगा करोड़पति की विजेता दिव्यांग हिमानी बुंदेला सहित कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया।