श्रीराम की नगरी को बनाएंगे वैदिक सिटी, योगी बोले- 5 सदी के बाद राम भक्तों और संतों का सपना सच हो रहा

Akanksha
Published on:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भगवन श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान कहा कि 5 सदी के बाद यह शुभ घड़ी आई है कि भगवन राम के करोड़ों भक्तों और साधु-संतों का सपना सच होने जा रहा है. योगी ने कहा कि इसके पीछे पीएम मोदी की प्रेरणा है.

अयोध्या में बनने जा रहे भगवन श्री राम के भव्य मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में केवल भव्य श्री राम मंदिर का ही निर्माण नहीं हो रहा है, बल्कि रामराज्य की कल्पना के मुताबिक़ ही काम भी किया जा रहा है. सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या को वैदिक सिटी बनाएंगे.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाईअड्डा बनाने पर भी काम किया जाएगा. जिससे कि फिजी, कोरिया, थाईलैंड, जापान और नेपाल समेत पूरी दुनिया से लोग बिना किसी परेशानी के सीधे अयोध्या आ सके.

योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर कहा कि, 2021 की दिवाली के दौरान भगवन श्री राम की नगरी में हम 7,51,000 जलाएंगे. हमने अयोध्या के घाट पर एक साथ 5 लाख लोगों के स्नान का इंतज़ाम किया है और यह भगवान श्री राम और देश-प्रदेश की जनता के प्रति हमारा भाव है.

उत्तर प्रदेश के सीएम ने इस दौरान यह जानकारी भी दी कि जल्द ही अयोध्या में राजाश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा और इसका लोकार्पण और शिलान्यास खुद पीएम मोदी अपने हाथों से करेंगे. मेडिकल कॉलेज में वैश्विक स्तर की उपचार व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. हम अयोध्या को वैदिक सिटी के रूप में विकसित करने जा रहे हैं.