सियासी हलचल के बीच अमित शाह से की सीएम योगी ने मुलाकात

Ayushi
Published on:
CM Yogi Aadityanath

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बैठको के बीच आज सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह संग डेढ़ घंटे तक मुलाकात की। वहीं अब वह कल पीएम मोदी संग भी मुलाकात करने वाले है। योगी की यह मुलाकात अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बताई जा रही है।

कहा जा रहा है कि शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल से भी मुलाकात की है। बता दे, योगी के इस दौरे के एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से आने वाले पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हुए हैं। ऐसे में सियासत और भी ज्यादा बढ़ गई है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद प्रसाद ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अनुभव किया कि अगर देश में असली मायने में कोई राजनीतिक दल है तो वह भाजपा ही है।

ऐसे में प्रसाद ने कहा था कि, बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र विशेष के होकर रह गए हैं. आज देश हित के लिए कोई दल और नेता सबसे उपयुक्त है और वह मजबूती के साथ खड़ा है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नि:स्वार्थ भाव से भारत की सेवा कर रहे हैं और सभी चुनौतियों का डट कर मुकाबला कर रहे हैं।