सीएम योगी ने नया कोविड-19 अस्पताल बनाने के दिए निर्देश, कहा-महामारी से बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे

Share on:

गोरखपुर: कोरोना महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन संक्रमण एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। वही बुधवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया साथ ही 30 अगस्त तक अदिकारियों को 300 नए बिस्तर का कोविड-19 अस्पताल तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने 500 बिस्तर के निर्माणाधीन बाल चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और कोविड-19 के संक्रमितों की स्थिति तथा इलाज के बारे में जानकारी ली।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 70 हजार टीमें कोविड-19 मरीजों का पता लगाने के लिए घर-घर सर्वेक्षण कर रही हैं। हर रोज एक लाख से अधिक नमूने जांचे जा रहे हैं। अधिक संख्या में जांच होने से राज्य में अधिक संख्या में कोविड-19 मरीजों की पहचान आसान हो रही है। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में कोविड-19 मरीजों के लिए 1.51 लाख से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं। जिन मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें घर पर आइसोलेशन में भेजा जा सकता है लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि अगर घर पर शौचालय सहित अगल कमरा नहीं है तो मरीज को कोविड-19 अस्पताल जाना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों, नेपाल के तराई वाले इलाकों और पश्चिमी बिहार के मरीज इलाज कराने गोरखपुर आते हैं। मरीजों की संभावित संख्या को ध्यान में रखते हुए ”मैंने निर्देश दिया है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल चिकित्सालय में 300 बिस्तर का नया कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जाए।”

उन्होंने कहा कि 100 बिस्तर वाले टीबी चिकित्सालय में एल-2 और एल-3 की सुविधाओं सहित वेंटिलेटर और उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नए कोविड-19 अस्पतालों और सुविधाओं पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ-साथ प्रशिक्षण पर भी जोर रहना चाहिए।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के इलाज के लिए सुविधाओं और दवाइयों की कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत ने कोविड-19 महामारी की चुनौती का कुशलता से सामना किया है। सरकार के लिए हर नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है और हम लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।