CM योगी ने दी गोरखपुर को बड़ी सौग़ात, पांच नए रूट पर हवाई सेवा शुरु

Share on:

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आए है, आज होली के इस शुभ दिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए गोरखपुर से विमान सेवा की शुरूआत हुई है। अब इस नई हवाई सेवा गोरखपुरवासियों के लिए किसी तौफे के काम साबित नहीं है क्योंकि इससे लखनऊ जाना अब और भी आसान हो जाएगा।

बता दें कि आज से शुरू हुई इस नई हवाई सेवा के लिए एयर इंडिया की गोरखपुर से लखनऊ की पहली फ्लाइट को प्रदेश के CM योगी और केंद्रीय नागरिक, उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर नई उड्ड्यन सेवा का शुभारभ किया है।

साथ ही आज शुरू हुई इस हवाई सेवा के साथ ही मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का भी शिलान्यास किया है, साथ ही आज के इस उद्घटान समारोह में उन्होंने कहा कि – “गोरखपुर के साथ आज उत्तर प्रदेश के पांच हवाईअड्डों से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है, होली के अवसर पर यूपी से सात नए रूट्स पर हवाई सेवा की सौगात मिली है, इनमें से पांच की शुरुआत रविवार 28 मार्च को हुई तो दो रूट्स पर उड़ान की सेवा 29 मार्च सोमवार से शुरू होगी।”

आज से इन फ्लाइटों की हुई है शुरुआत-
आज गोरखपुर में हुई इस नई हवाई सेवा के शुभारम्भ में गोरखपुर से लखनऊ के लिए एलायंस एयर-एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू हुई है साथ ही प्रयागराज से भोपाल एवं भुवनेश्वर के लिए इंडिगो फ्लाइट, आगरा से भोपाल के लिए भी इंडिगो फ्लाइट और आगरा से बेंगलुरु के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट शुरूआत हो चुकी है। अब कल से यानि कि 29 मार्च से दो और फ्लाइट सेवा आगरा से मुंबई और आगरा से अहमदाबाद के लिए भी इंडिगो की उड़ान प्रारंभ होगी।