इस समय देश के अनेक स्थानों पर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शहर में आज एक बार फिर मानसून की भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण पूरे पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज और कल भी तेज बारिश के आसार हैं। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश में कई बड़े आयोजन निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही हवाई सेवाएं भी पूरी तरह ठप्प हो गई है। जानकारी के लिए बता दें ऐसे में उत्तरप्रदेश के सीमए योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का भी भोपाल दौरा भी रद्द कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भोपाल से आने जाने वाली सभी फ्लाइट निरस्त हो चुकी है। साथ ही सभी तरह के आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि गृहमंत्री अमित शाह रविवार देर रात भोपाल आए हैं। वे मिंटो हॉल में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। लेकिन प्रदेश में भारी बारिश के कारण बड़े आयोजन रद्द हो चुके हैं।
Also Read – एबी रोड पर चलते ट्रक में लगी आग, वाहनों की लगी लंबी कतार
हवा-आंधी चलने के कारण हवाई सेवाएं भी पूरी तरह ठप्प हो गई हैं। इस कारण छत्तीसगढ़ और यूपी के सीएम का दौरा भी निरस्त कर दिया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें आज सुबह से ही राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है।
भोपाल आने वाली कुछ फ्लाइट कैंसिल हो गई है तो कुछ डायवर्ट की गई है। एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट इंदौर डाइवर्ट की गई है। वहीं एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट को नागपुर में उतारा गया। इंडिगो एयर की दिल्ली फ्लाइट खराब मौसम के कारण कैंसिल की गई है। वहीं एक मात्र इंडिगो एयर की बेंगलुरु भोपाल फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। जानकारी के लिए बता दें भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं हो रही है।