CM योगी आदित्यनाथ ने बताई माफियाओं की हालत, बोले-यूपी में माफिया कहता है जान बख्श दो, ठेला लगाकर जी लूंगा

mukti_gupta
Published on:

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज रायबरेली में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार का मूलमंत्र बताया। मुख्यमंत्री बोले- आज यूपी में माफिया कहता है कि जान बख्‍श दो ठेला लगाकर जीवन जी लूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार की एक ही युक्ति (तरकीब), प्रदेश को दिला दी माफिया से मुक्ति।

इसके साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने आगे कहा- प्रदेश में छह साल पहले अपराधी-माफिया तन कर चलते थे, उसके लिए सड़क खाली हो जाती थी। पुलिस उससे डरती थी। हमने धर्म चक्र को ऐसा घुमाया है कि अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। माफिया की जुर्रत नहीं है कि वह तनकर चल पाए। अब माफिया के लिए सड़क खाली नहीं होती है और वह खाली भी नहीं करवाता है। उसे डर है कि सड़क खाली हुई तो पता नहीं क्या हो जाएगा।

Also Read : शराब घोटाला: CBI ने पहली बार चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी, पूर्व डिप्टी CM समेत इन तीन लोगों के नाम भी शामिल

बता दें, इससे पहले सीएम बीतें दिन एक और जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। जहाँ उन्होंने कहा आज यूपी में आज नो कर्फ्यू, नो दंगा, सब चंगा। जनसभा में आए लोगों से उन्होंने पूछा, सब चंगा है ना। लोगों ने कहा, सब चंगा। आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता। आज कांवर यात्रा निकलती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा यूपी में अब माफिया-अपराधी-अपराध और भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए जगह नहीं।