आज इंदौर आएंगे CM यादव, देवी अहिल्या की 300वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल

srashti
Updated on:

आज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती इंदौर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा…

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, लोक कल्याण के लिए कर्तव्य और सेवा की पथ प्रदर्शक परम पूज्य लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर से लेकर उज्जैन में महाकाल तक, गुजरात में सोमनाथ से लेकर आंध्र प्रदेश में श्रीशैल तक आपने चारों दिशाओं में तीर्थ स्थलों पर जीर्णोद्धार और निर्माण कार्यों के माध्यम से सनातन संस्कृति के गौरव को पुनर्स्थापित किया, जिससे सनातन संस्कृति सदैव गौरवान्वित रहेगी।

‘देवी अहिल्या की 300वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह में शामिल होने के बाद सीएम यादव तिरुपति के लिए रवाना होंगे। सीएम यादव शाम 5.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से इंदौर के लिए उड़ान भरेंगे और 5.50 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीएम सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।

‘मां अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर करेंगे माल्यार्पण’

मां अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर ट्रस्ट के साधकों ने राजवाड़ा स्थित मां अहिल्याबाई की प्रतिमा की तीन परिक्रमा कर माल्यार्पण किया और मल्हारी मार्तंड मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया। ट्रस्ट के साधक प्रकृति को अनुकूल बनाए रखने के लिए सघन पौधरोपण भी करेंगे।

‘इंदौर के बाद तिरुपति जाएंगे CM मोहन यादव’

सीएम रात 8.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से तिरुपति के लिए उड़ान भरेंगे। रात 10.30 बजे तिरुपति एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बताया जा रहा है कि तिरुमला में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम रात्रि विश्राम तिरुमला में ही करेंगे।