सागर में CM यादव बोले- ‘जब-जब भी राहुल लांच हुए, सरकार गिरी, उन्हें खुद नहीं पता कि…’, कांग्रेस MLA हुए BJP में शामिल

Meghraj
Published on:

देश में लोकसभा चुनाव के दो चरण पूर्ण हो चुके है। सभी दिग्गज नेता तीसरे चुनाव की तैयारी में जुट चुके है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने सागर के राहतगढ़ में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया।

चुनावी रैली में सीएम ने कहा, ‘राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वे क्या करने जा रहे हैं?’ सीएम ने कहा, ‘2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार अच्छी चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया गया, उनकी सरकार गिर गई। 115 सांसद बचे। 2019 में उन्हें फिर लॉन्च किया गया। उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया गया, लेकिन 115 सांसदों में से सिर्फ 52 ही बचे। उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ा।’

इसके साथ मंच पर सागर के बीना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हुईं। कांग्रेस छोड़ने पर विधायक निर्मला सप्रे ने कहा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अनुसूचित जाति की महिला के लिए ‘चासनी’ और ‘आइटम’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल से मैं दुखी थी। कांग्रेस में महिलाओं का कोई सम्मान और स्थान नहीं है। मैं डॉ. मोहन यादव की विकास नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई हूं।’