आज सीएम मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देश भर से आए गौ-शाला संचालक और गौ-सेवक के साथ सीएम मोहन यादव और अन्य मंत्रियों ने चर्चा की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मंच से कहा कि राज्य में गौ-माता और गौ-वंश के संरक्षण के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे। गौ-शालाओं के बेहतर संचालन के लिए उनके संचालकों को दी जा रही राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि गौ-रक्षा संवाद लगातार होता रहेगा। इस विषय पर सभी के विचार-विमर्श की प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि गायों और गौ-शालाओं के बेहतर संचालन के उपाय किये जा सकें। मध्य प्रदेश में चरनोई की भूमि पर अतिक्रमण हटाने, प्रति 50 किलोमीटर पर सड़कों पर दुर्घटना का शिकार हुई गायों को उपचार के लिए भिजवाने और सड़कों पर बैठने वाले पशुधन को बैठने से रोकने या अनियंत्रित स्थानांतरित करने के लिये आधुनिक मशीनों की मदद ली जायेगी।
‘गौ-पालक ही गाय का महत्व जानता’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा,’गौ-पालक ही गाय का महत्व जानता है। हमारे देश में गाय पालना, गौ-शाला चलाना काफी पवित्र कार्य है। गौ-शाला संचालन से ज्यादा बेहतर काम यह है कि घर में भी गौ-पालन किया जाये। यदि आपके पास पर्याप्त जगह है, तो गाय अवश्य रखें। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उनके परिवार में भी गाय पालने की काफी पुरानी परम्परा है। आज भी उनके वयोवृद्ध पिता, बूढ़ी गायों की सेवा करते हैं। उनके परिवार ,में सभी गाय को माँ स्वरूप मानते हैं।