उद्धव को सताया मुंबई से बॉलीवुड खत्म होने का डर, कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे

Akanksha
Published on:

मुंबई : अनलॉक-5 के लिए बीते दिनों भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिसके मुताबिक़, आज से देशभर में सिनेमाघर खुल चुके हैं. हालांकि फिर भी कुछ राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी को देखते हुए अब तक अपने यहां सिनेमाघरों को नहीं खोला है. महाराष्ट्र में भी अब तक सिनेमाघर नहीं खुले हैं. इसे लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर मालिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर मालिकों से बातचीत के दौरान सीएम ने आक्रामक रूप में नजर आए. ठाकरे ने कहा कि, ”मुंबई से बॉलीवुड को खत्म करने या शिफ्ट करने के लिए जिस तरह से प्रयास किए जा रहे हैं, उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.” सीम ने जानकारी दी कि राज्य में जल्द ही सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए एसओपी पर कार्य जारी है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने मायानगरी मुंबई के महत्त्व के बारे में बोलते हुए कहा कि, ”मुंबई न केवल देश की आर्थिक राजधानी है, जबकि यह भारत की सांस्कृतिक राजधानी भी है. बॉलीवुड और सिनेमा बड़ी संख्या में लोगों के लिए रोजगार पैदा करते हैं.’ बॉलीवुड अपने सिनेमा के लिए दुनियाभर में बहुत प्रसिद्ध है और हॉलीवुड फिल्मों की तरह ही शानदार तथा अच्छी फिल्में बनाता है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह देखा गया है कि एक निश्चित वर्ग के लोग बॉलीवुड को बदनाम करने में लगे हुए हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टपूर्ण है.”

मंदिर-स्कूल पर भी अब तक फैसला नहीं…

महाराष्ट्र में न केवल अभी तक सिनेमाघर खुले हैं, बल्कि मंदिरों और स्कूलों पर भी अब तक प्रदेश में ताले लगे हुए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि में आज से सिनेमाहॉल खुल चुके है, जबकि महाराष्ट्र के साथ ही पंजाब में भी अभी तक सिनेमाहॉल पर ताला लगा हुआ है.