अचानक इंदौर आए CM, चुनावी सीजन में बंद कमरे में मिले संघ और सरकार

Share on:
  • रिमझिम बारिश और ठंडक के बीच आई गर्मी
  • अचानक इंदौर आए CM सीधे अर्चना कार्यालय पहुंचे
  • चुनावी सीजन में बंद कमरे में मिले संघ और सरकार
  • 20 मिनट की चर्चा ने खड़े किए कई सवाल

इंदौर, विपिन नीमा। शहर में बारिश और ठंडक जैसा वातावरण बना हुआ है, इस ठंडे माहौल में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। यह स्थिति इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बनी हुई है। बुधवार की शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बगैर किसी कार्यक्रम के अचानक इंदौर पहुंचे और सीधे रामबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत के अर्चना कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री के अर्चना कार्यालय पहुंचने की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते शहर की राजनीति का पारा गरमा गया।

तरह-तरह के समीकरण बनने लगे थे
इस इस छोटे से घटनाक्रम को लेकर राजनैतिक विशेषज्ञ तरह-तरह के समीकरण निकालने बैठ गए। आखिर संघ में ऐसा क्या हो गया की मुख्यमंत्री को इंदौर आना पड़ा। अर्चना कार्यालय के एक बंद कमरे में संघ, संगठन और सरकार के बीच बैठक हुई। बताया गया है की सीएम, संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी, प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल व व अन्य पदाधिकारियों से मिले। इनके बीच किन मुद्दों पर मुलाकात हुई इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई लेकिन इस विजिट को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का दौर बना रहा। देश का सबसे बड़ा संगठन माने जाने वाला संघ, भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है, और चुनावी सीजन में अचानक सीएम के साथ बैठक करना एक बड़े बदलाव संकेत बताया जा रहा है।

अर्चना से बाहर निकलते ही मीडिया ने घेरा सीएम को
हालांकि अर्चना कार्यालय से जब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह बाहर निकले तो बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। मुख्यमंत्री को घेरकर जब पत्रकारों ने उनसे अचानक अर्चना कार्यलय पर आने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा यह कोई चुनावी मुलाक़ात नहीं थी। ऐसा बोलकर वे अपनी कार एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। संघ और सरकार के बीच 20 मिनिट तक बंद कमरे में हुई चर्चा चली।

मंदसौर से इंदौर आए और फिर भोपाल गए
मुख्यमंत्री आज शाम मंदसौर में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के बाद सीधे इंदौर आए और सीधे अर्चना कार्यालय पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट उनकी अगवानी करने के लिए मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, सुदर्शन गुप्ता सहित बड़े नेता मौजूद थे। ये सारे नेता एयरपोर्ट पर रहे और सीएम कार से संघ कार्यालय पहुंचे।