इंदौर : 40 करोड़ रु की लागत से तैयार किया गया पिपलियाहाना फ्लाय ओवर ब्रिज शहरवासियों के हवाले कर दिया गया है। बुधवार की शाम CM ने लोकार्पण कर शहर को बड़ी सौगात दी। लगभग एक घंटे से भी अधिक समय तक चले इस लोकार्पण समारोह के दौरान कुछ हाइलाइट तैयार की गई है।
समारोह में बने दो संयोग…..
4 जून 2018 ब्रिज के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का VDO दिखाया था। VDO ने सांसद लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया ओर CM के भाषण दिखाया। संयोग देखिए कि ब्रिज के लोकार्पण समारोह में भी केवल इन्ही तीनों के भाषण हुए। दूसरा संयोग- यह बना की ब्रिज के ऊपर पर जिस स्थान पर लोकार्पण समारोह का मंच बना था उसी स्थान की धरती पर 4 जून 2018 को ब्रिज का भूमिपूजन हुआ था।
बाबा तो बाबा है..
● कार्यक्रम में एक बाबा की खूब चली। ये बाबा ओर कोई नही विधानसभा 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया है। CM ने कई बार बाबा का नाम लिया। वे बोले बाबा की हर बात तो मानना ही पड़ेगी। आखिर वो बाबा है।
CM सपने भी देखने लगे
● सालों से CM कहते आ रहे की इंदौर मेरा सपनो का शहर है , लेकिन अब उन्होंने एक बात और इसमें जोड़ दी। वे बोलने लगे इंदौर के सपने भी देखने लगा हूँ। इंदौर को दुनिया का सबसे शानदार शहर बनाना है।
अटलजी के नाम हुआ ब्रिज
● ब्रिज का नाम अटलजी के नाम किया गया है। CM ने पहले वहां बड़ी तादात में मौजूद लोंगो से पूछा , ये ब्रिज अटल जी के नाम कर दे। लोंगो ने ताली बजाकर समर्थन करते हुए ब्रिज का नामकरण हो गया।
घोषणा करना भूल गए थे CM
कार्यक्रम के दौरान भाषण शुरू होने से पहले विधायक महेंद्र हार्डिया ने CM से हाथों हाथ ब्रिज के नामकरण के लिए अटल जी के नाम का प्रस्ताव रखा था। CM ने अपना पूरा भाषण देकर माइक छोड़ दिया था । भाषण में वे लेकिन ब्रिज नामकरण करना भूल गए। तत्काल विधायक हार्डिया ने CM को रोका ओर याद दिलाया तब CM वापस माइक पर आए और ब्रिज अटलजी के नाम करने की घोषणा की।
फ्लाईओवर मैन
● मंच से CM ने सांसद शंकर लालवानी को ‘फ्लाईओवर मैन’ का नाम से संबोधन किया।
5 ब्रिज को मिली मंजूरी
● सांसद लालवानी ने 5 नए फ्लाईओवर की मांग रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही सहमति जताई*
* रेडिसन चौराहा,
* विजय नगर
* रोबोट चौराहा
* खजराना चौराहा
* भंवरकुआं के पास आईटी चौराहे पर।