देशभर में कोरोना का खरा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है ऐसे में इसकी स्थिति को देखते हुए सरकार भी लगातार इससे बचने के लिए कुछ ना कुछ प्रयास कर रही है। ऐसे में अभी हाल ही में शिवराज सिंह ने अपने एक बयान में ऑक्सीजन की उपलब्धता, अस्पताल और बिस्तर के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि –
ऑक्सीजन की उपलब्धता –
• केंद्र सरकार से 20 अप्रैल तक 445 मीट्रिक टन।
• 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन।
• और 30 अप्रैल तक 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है ।
• स्थानीय तौर पर व्यवस्था कर जिलों में 01 हजार 293 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं।
• ऑक्सीजन की इतनी मात्रा अप्रैल अंत तक अनुमानित मरीजों के लिए पर्याप्त होगी ।
• कल हमें 350 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। जबकि खपत 335 मीट्रिक टन हुई है।
• आक्सीजन की सप्लाई अब प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है।
अस्पताल और बिस्तर –
• प्रदेश में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या बढ़कर 40 हजार 276 हो गयी है ।
• भोपाल में प्रशासन आकदमी में 150, हमीदिया अस्पताल में 300, चिरायु में 300 और एम्स में 500 बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है।
• कल छतरपुर में 58 बिस्तर के नर्मदा- अपना हॉस्पिटल का शुभारम्भ हुआ।
• अब प्रदेश के 50 जिलों में कुल 109 कोविड केयर सेंटर स्थापित हो गए हैं, जिनमें वर्तमान में 6 हजार 153 बिस्तर उपलब्ध हैं।