मध्य प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कई तरह की राहत दी जा रही है। ऐसे में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार कौशल विकास देने की मंशा के साथ युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। बता दें कि इस प्रोग्राम के तहत 6 महीने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ हर महीने 8 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। आखिरकार इस योजना के लिए कब तक आवेदन करने हैं विस्तार से जानते हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के प्रेस नोट के अनुसार प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार साधन और उद्यमिता में सहयोग करने के इरादे से युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की कल्पना की गई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ 2 महीने में ही इस योजना को बना दिया था। इस योजना के तहत युवाओं में काफी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में इससे जुड़े हैं।
4592 युवाओं को योजना से जोड़ा
बता दें कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक के लिए करीब 5000 इंटरनेट की नियुक्ति की जानी थी,लेकिन इसकी संख्या काफी अधिक हो गई थी जिसकी वजह से इसमें छटाई करने के बाद 4592 युवाओं को इस योजना से जोड़ा गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना की शुरुआत राजधानी भोपाल में फरवरी से बूट कैंप के जारी की गई थी।
बता दें कि इसके तहत कई नामी कंपनियां और संस्थाएं शामिल है। इसके तहत युवा प्रशिक्षण लेकर कई प्रशासनिक विद्या कार्य सीख रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इससे जुड़ रहे। करीब 4 महीने के इस प्रशिक्षण काल में युवाओं के लिए काफी उत्साह भरा रहा। इसमें आम आदमी की जमीनी और शासकीय कार्य की परेशानियों को भी दूर करने में काफी सहयोग किया है। इसके साथ ही शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान रहा है।
2 जुलाई से शुरू हुए आवदेन
बूट कैंप में अब युवाओं को प्रशिक्षण के लिए दिए जाने वाले 8000 रुपए के वेतन में बढ़ोतरी कर 10000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। अभिनव सीखने वाली इस योजना को कुछ जनसेवा मित्रों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है इसमें दूसरे चरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो गई है। इसके तहत 18 से 29 वर्ष के युवा जिन्होंने स्नातक डिग्री हासिल की है।इसमें जोड़ कर 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।