ब्लैक फंगस को लेकर सीएम शिवराज की आपात बैठक, अमेरिका के डॉक्टर हुए शामिल, दिए ये सुझाव 

Share on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस  का खतरा भी लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में इसको देखते हुए अब शिवराज सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई जिसमें अमेरिका के बड़े बड़े डॉक्टर भी शामिल हुए।

इस वर्चुअल बैठक में मंत्री विश्वास सारंग भी वीसी के जरिए जुड़े। साथ ही अमेरिका के डॉक्टर ने प्रदेश के चिकित्सकों को समझाया। साथ ही  डॉक्टर्स ने ब्लैक फंगस को लेकर सावधानियां भी बधाई है।

इसके अलावा जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भी इसको लेकर यूनिट बनाई जाएगी। कॉलेजों में 10-10 बिस्तरों की यूनिट बनेगी। साथ ही सर्जरी के लिए अलग ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे। वहीं सरकार ने ये भी अपील की है कि सभी ब्लैक फंगस की समस्या न छिपाएं।

अमेरिकी डॉक्टर मनोज जैन से हुई चर्चा –

ब्लैक फंगस के बढ़ते इंफेक्शन को लेकर हमीदिया अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और डॉक्टर्स, अधिकारियों की आपात बैठक हुई। जिसमें अमेरिकी डॉक्टर मनोज जैन से बीमारी से निपटने के उपाय करने पर डेढ़ घंटे चर्चा हुई है। डॉ मनोज जैन के बताए हुए सुझावों पर अब मध्यप्रदेश में अमल किया जाएगा।

ब्लैक फंगल इंफेक्शन के बढ़े मरीज़ –

हमीदिया अस्पताल में ब्लैक फंगस के 6 और पालीवाल अस्पताल में 1 मरीज मिला है। वहीं एम्स में इंफेक्शन से संक्रमित 1 मरीज पहुंचा है। साथ ही इसकी वजह से एक को अपनी आंख गंवानी पड़ी तो दूसरे मरीज की सर्जरी करनी पड़ी। वहीं भोपाल के साथ जबलपुर में भी इंफेक्शन के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।