वैक्सीन को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा बयान, कहा- नहीं लगवाऊंगा टीका

Ayushi
Updated on:

कोरोना का कहर अभी तक जारी है जहां एक तरफ लोग लापरवाही करने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ बयानों का आना भी लगातार जारी है। जैसा की आप सभी को पता है देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है ऐसे में हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वो अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि पहले जिन ग्रुपों को तय किया गया है, उनको वैक्सीन लगेगी।

जानकारी के मुताबिक, एक बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मैंने तय किया है कि वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, पहले बाकी को लगे और फिर अपना नंबर आए। जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, उन्हें लग जाए और बाद में अपना नंबर आए। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ प्राथमिकताएं तय की गई हैं।

जिसके मुताबिक, इस वैक्सीन को सबसे पहले हेल्थ वर्कर, फिर फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों पर ट्राय किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस वैक्सीन को सबसे पहले 30 करोड़ लोगों पर इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। इस वैक्सीन में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है। इसे जल्द ही लगाना शुरू किया जाएगा।