भोपाल : साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता को खुश करने के लिए आए दिन कई बड़े ऐलान करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में अब उन्होंने चुनावी साल में पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।
बता दें कि, अब मध्यप्रदेश के थानों में कार्यरत आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर के कर्मचारियों को प्रतिमाह 1635 रुपये पेट्रोल भत्ता मिलेगा। इसको लेकर आज देश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस भत्ते का लाभ को किन्हे मिलना है इसको लेकर भी जानकारी साझा की गई है।
गौरतलब है कि, सीएम ने पुलिस परिवार समागम में 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है। हालांकि इसका लाभ पुलिस थानों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध काम करने वाले पुलिसकर्मियों को ही मिलेगा।
इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कल्याण विजय कटारिया अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन होंगे। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद को नारकोटिक्स का प्रभार दिया गया है। बता दें कि , इसको लेकर भी गृह विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए हैं।