खेत में बैठ शिवराज ने जाना किसानों का हाल, कहा-बारिश प्रभावितों की बेटी की शादी के लिए 56 हजार देगी सरकार

Share on:

विदिशा : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते फसलों को बर्बाद होते हुए जा रहा है. ऐसे में किसानों की इस संकट की घडी में उन्हें सहायता के लिए शिवराज सरकार ने हर संभव मदद की घोषणा की है. वहीं बताया जा रहा है कि बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा पहुंचे है।

Madhya Pradesh: Farmers Troubled By Unseasonal Rains And Hailstorm, Crops Are Suffering Heavy Losses - मध्य प्रदेश: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से परेशान हुए किसान, फसलों को हो रहा है भारी ...

बारिश के चलते बर्बाद हुए फसलों को देखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने आज पटवारी खेड़ी गांव में किसान के साथ खेत में बैठ खेतों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही शिवराज सिंह ने चिंता जताते हुए कहा- चिंता मत करो मैं हूं। सर्वे कराया जा रहा है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। इसके अलावा सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बारिश प्रभावित किसानों के साथ सरकार खड़ी है हर संभव मदद के साथ ही उन्हें बेटी की शादी के लिए भी सरकार के द्वारा 56 हजार रुपये दिए जाएंगे।

MLA ने ओलावृष्टि के दौरान खेत पर पहुंच CM शिवराज के लिए जारी किया वीडियो संदेश! दिखाई ये हकीकत

बारिश से परेशान विदिशा के किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी फसलों को लगभग 70 प्रतिशत तक नुकसान हो गया है। गेहूं के खेत में ओले गिरने से गेहूं की बालियां टूट कर गिर गई हैं। चने की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। कई किसानों की खेतों में फसल कटी पड़ी है, जिसके सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

बेमौसम बारिश का दौर जारी, बारिश और ओलावृष्टि से हुआ हाल-बेहाल, किसानों ने  सरकार से की मुआवजे की मांग | Round of unseasonal rains continues, rains and  hailstorms wreak havoc ...

वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि- हर खेत में मैं पहुंच नहीं सकता, लेकिन संदेश पूरे प्रदेश के किसानों के लिए है कि अगर आपकी फसलों को 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान पहुंचा है तो 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से हम राहत राशि देंगे। हमने ये फैसला भी किया है कि प्रभावित किसानों से कर्ज वसूली स्थगित कर दी जाएगी। कर्ज का ब्याज भी सरकार भरवाएगी और अगले साल किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा मिले, इसके भी जल्द ही इंतजाम हम करेंगे।

बेमौसम बारिश से किसान परेशान, धान की फसल को नुकसान - Farmers upset due to unseasonal rains, damage to paddy crop - Jharkhand Jamshedpur General News