सीएम शिवराज का ऐलान, अब 10 रुपए के बजाय 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, प्रदेश के 116 दीनदयाल रसोई केंद्रों में मिलेगा भोजन

RitikRajput
Published on:

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (शनिवार) को दीनदयाल रसोई में 5 रुपए में भरपेट भोजन प्रदान करने का ऐलान किया। उन्होंने 66 नए दीनदयाल रसोई केन्द्रों का उद्घाटन किया, जिनमें नागरिकों को 5 रुपए में भोजन मिलेगा।

इस योजना के तहत, 116 दीनदयाल रसोई केंद्रों में भोजन प्रदान किया जाएगा, जिससे प्रदेश में भोजन की सामान्य लोगों के लिए उपलब्धता में सुधार होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक यह भोजन 10 रुपये थाली के मान से ​मिल रहा था, लेकिन आज से 5 रुपये थाली में नागरिक भरपेट भोजन कर पाएंगे।

साथ ही 38,505 आवासहीन लोगों को नगरीय क्षेत्रों में जमीन के पट्टे भी प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में दर्ज किया और प्रदेश में जमीन और आवास के बिना किसी गरीब को छोड़ने का संकल्प दोहराया।