CM शिवराज आज इन खातों में डालेंगे 400 करोड़, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कई बड़े दांव चल रहे हैं। अब मैदान में सिर्फ भाजपा या कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी आ गई हैं।

पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भोपाल से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया था और ऐलान किया था कि आम आदमी पार्टी अबकी बार प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इन सबके बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर सैकड़ों लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत एक क्लिक में 400 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत उद्योग धंधों को बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भर बनेंगे। इसका लाभ प्रदेश के सैकड़ों आदमियों को मिलेगा। सीएम हाउस के समत्व सभागार से एक क्लिक कर करीब 1500 लोगों के खाते में CM शिवराज करीब 400 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे।

Also Read – अचानक MP के शिवपुरी में रुका अतीक अहमद का काफिला, बाहुबली ने मूंछों पर ताव दिया और बोला- मुझे कोई…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1500 एमएसएमई नव-उद्यमियों को 400 करोड़ की अनुदान सहायता राशि देने जा रहे है। प्रदेश के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले उद्यमी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। इस मामले में सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा।