शासकीय मेडिकल रतलाम में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा स्थापित पीएसए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 मई को सुबह 11 बजे सीमित अतिथियों की उपस्थिति में वर्चुअली शुभारम्भ करेंगे. अध्यक्षता प्रदेश के वित्त एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा विशेष अतिथि रहेंगे| इस कार्यक्रम का Chetanya Kasyap फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
फाउण्डेशन अध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि शासकीय मेडिकल रतलाम में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के बाद विद्युत कनेक्शन जोड़कर ऑक्सीजन उत्पादन एवं आपूर्ति का परीक्षण कर लिया गया है| इस पीएसए प्लांट में सीधे हवा से ऑक्सीजन उत्पादित होगी, इससे मेडिकल कालेज के आईसीयू में 140 बेडो पर इलाजरत मरीजों को अनवरत ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।