Ladli Laxmi Yojna : CM शिवराज की बड़ी सौगात, जानिए बेटियों के खाते में आएंगे कितने रुपये

pallavi_sharma
Updated on:

Ladli Laxmi Yojna: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में चलने वाली लाड़ली लक्ष्मी योजना में आज करीब तीन लाख छात्राओं को लाभ मिल गया है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)
ने लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojna) के अंतर्गत 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं क्लास की लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति बांट दी है. ये कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने अन्य जिलों की करीब 500 बेटियों से संवाद भी किया.

मध्यप्रदेश में ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ और ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ के बाद शिवराज सरकार लाड़ली बहना योजना भी शुरू कर रही है. इसमें प्रदेश की हर वर्ग की बहनों को 1 हजार रुपए महीना दिया जाएगा. हर पात्र बहन के खाते में हर माह 1,000 रुपऐ डालें जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान शिक्षा, स्वास्थ्य, कला खेलकूद आदि अन्य क्षेत्र व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त कर चुकी बेटिययों का सम्मान भी करेंगे.

 इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति Ladli Laxmi Yojna में

मध्यप्रदेश सरकार 6वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 2 हजार, 9वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटियों को 4 हजार रुपये, 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 6-6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. गौरतलब है कि प्रदेश में फिलहाल 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी है.

मध्यप्रदेश में बेटियों के लिए है ये योजनाएं 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लगभग 44 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मियां दर्ज हैं. जिसने कन्या भ्रूण हत्या जैसे पाप में रोक और लैंगिक अनुपात को भी समानता प्रदान की है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में कन्या विवाह/ निकाह योजना, लाड़ो अभियान, स्वागतम लक्ष्मी योजना, शौर्या दल, उदिता योजना, लालिमा योजना, ऊषा किरण योजना, वन स्टॉप सेंटर, अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम है.

Also Read: Petrol Diesel Today Rate : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कई राज्यों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव जाने यहां