CM शिवराज प्रदेश के युवाओं को देंगे 2 बड़ी सौगात, लाखों को मिलेगा फायदा, नई युवा नीति का होगा ऐलान

Share on:

आने वाले इलेक्शन से पूर्व प्रदेश की शिवराज सरकार का रोजगार पर केंद्र बिंदु बना हुआ है। एक ओर जहां एक लाख 24 हजार पोस्ट पर प्रवेश की प्रोसेस चल रही है, वही दूसरी ओर आज गुरूवार को CM शिवराज सिंह चौहान राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य की युवा नीति लांच करेंगे। वे शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर हो रही यूथ महापंचायत में प्रतिभागी युवाओं को संबोधित भी करेंगे। यूथ महापंचायत में मुख्य रूप से कल्याणकारी स्कीमों के युवा हितग्राही, विभिन्न क्षेत्रों के यंग अचीवर्स, विद्यार्थी और यंग प्रोफेशनल्स आदि सम्मिलित होंगे।

CM शिवराज सिंह चौहान ने लांच की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, ऐसे मिलेगा  50 लाख तक का लोन | chief minister shivraj singh chouhan launch Mukhyamantri  Udyam Kranti Yojana - Hindi ...

मध्यप्रदेश के 15 जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, गुना और अशोकनगर के युवा भी महापंचायत में सहभागी बनेंगे। सभी जिलों में प्रोग्राम के लाइव प्रसारण की पूर्णव्यवस्था भी रहेगी। राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रही यूथ महापंचायत के लिए पदेश के युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। महापंचायत में CM चौहान के भाषण के साथ ही युवा पोर्टल का शुभारंभ होगा और राज्य युवा नीति लांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त चयनित विभाग की योजनाओं का वर्चुअल रूप से युवा हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। कुछ युवा अचीवर्स अपनी सक्सेस की गाथा भी शेयर करेंगे। युवा वर्ग के हित में संचालित स्कीमों पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।

Also Read – MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

युवा पोर्टल का होगा आगाज

Madhya Pradesh: युवाओं को बिजनेस के लिए लाखों का लोन दे रही शिवराज सरकार,  मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से ऐसे पाएं लाभ | Shivraj government is  giving loans to the ...

CM चौहान ने कहा कि यह महापंचायत प्रदेश के युवाओं के कल्याण की दृष्टि से काफी ज्यादा आवश्यक और महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। युवा नीति का निर्माण युवाओं से प्राप्त सजेशन के बल पर किया गया है। इस नाते यूथ महापंचायत से प्रदेश के युवाओं के समागम और युवा पोर्टल के कार्यों का प्रारम्भ होने जा रहा है। यहां तक ही नहीं प्रदेश में एक सुविचारित युवा नीति भी जरुरी थी, जो लागू होते ही युवाओं के उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे। एक तय समयावधि में युवा अनेकों प्रकार से लाभान्वित हों और उनमें नए उत्साह और जोश का संचार हो। युवा नीति तैयार करने के लिए निरंतर आवश्यक प्रयास कर नीति के मसौदे को अंतिम रूप दिया गया। यूथ महापंचायत में युवाओं के प्रेरक शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का पुण्य-स्मरण करते हुए आदरांजलि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यूथ महापंचायत की तैयारियों और प्रोग्राम के स्वरूप की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

इन विभागों की होगी मुख्य भागेदारी

सीएम शिवराज मध्‍य प्रदेश के युवाओं को देंगे 2 बड़ी सौगात, लाखों को मिलेगा  लाभ, घोषित होगी नई युवा नीति

शासकीय अनुबंध के हिताधिकारी युवा यूथ महापंचायत में वर्चुअल रूप से भी सम्मिलित हो रहे हैं। मुख्य विभागों में श्रेष्ठ शिक्षा विभाग के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रौद्योगिकी एजुकेशन एवं कौशल, जनजातीय कार्य, खेल और युवा कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और ग्रामीण विकास विभाग समेत कृषि विज्ञान सेंटर आदि भी शामिल हैं। महापंचायत में MSME विभाग, नेहरू युवा केंद्र, CM यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम फैलो, सीएम यंग इंटर्नशिप प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम, अंकुर अभियान से संबंधित युवा, जन अभियान परिषद, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, लोक निर्माण और अन्य निर्माण एजेंसी के युवा प्रतिभागी प्रसारण केंद्रों पर मौजूद रह कर शामिल होंगे।

2 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा ऋण

Madhya Pradesh: युवाओं को बिजनेस के लिए लाखों का लोन दे रही शिवराज सरकार,  मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से ऐसे पाएं लाभ | Shivraj government is  giving loans to the ...

 

यूथ महापंचायत के एक दिन बाद नीमच में होने वाले प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस प्रोग्राम और सभी जिला स्तरीय प्रोग्राम में 24 मार्च को 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का व्यापार स्थापित करने के लिए विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत लोन वितरण किया जाएगा। नीमच में होने वाले राज्य लेवल प्रोग्राम के प्रमुख अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। MSME मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा प्रोग्राम की अध्यक्षता करेंगे। चौहान द्वारा नीमच के प्रोग्राम से मुरैना, बैतूल, गुना, सतना जिले के एक-एक हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जाएगा। रोजगार दिवस प्रोग्राम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा एवं इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। जिला मुख्यालयों में होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार स्कीमों में लाभान्वित हुए और होने वाले हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति-पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे।

इन स्कीमों के अंतर्गत मिलेगा ऋण

  • रोजगार दिवस पर अत्याधिक स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा स्किम में 1 लाख 81 हजार 193 युवाओं को 1,62,380 लाख का लोन दिया जाएगा।
  • उद्यम क्रांति स्कीम के अंतर्गत 13,514 युवाओं को 65,539 लाख रूपए का लोन प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 2921 हितग्राहियों को 292 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10,107 को 27,170 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम में 18,993 को 5683 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 1277 को 1737 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 22 समूह को साढ़े 74 लाख और 703 समूह को 1325 लाख का क्रेडिट लिंकेज दिया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम के अंतर्गत 1075 को 10553 लाख, संत रविदास स्व-रोजगार स्कीम में 436 को 1684 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण स्कीम में 423 को 237 लाख, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना में 535 को 2018 लाख और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 558 युवाओं को 297 लाख रूपए से अधिक का ऋण दिया जाएगा।