इंदौर : नगर प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नए साल के पहले हफ्ते में इंदौर आकर चार सौ करोड़ रुपए के कामों की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा सौ करोड़ रुपए के कामों का उद्घाटन करेंगे।
सबसे बड़ा काम एमओजी लाइन की जमीन पर पुनर्वास का है। लगभग 235 करोड़ रुपए का है। 41 एकड़ जमीन पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर कमर्शियल और रेसिडेंसियल बहुमंजिला इमारत बनेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी को लगभग चार सौ करोड़ रुपए की कमाई होगी। नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन देवगुराडिय़ा पर पांच सौ टन का रेस्को एनर्जी प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। 235 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के कारण इंदौर देश में टॉप-5 में आ जाएगा। काम की शुरुआत हो चुकी है। देवगुराडिय़ा पर पांच सौ टन कचरे का निपटारा पायरोलिसिस सिस्टम से करेगा। तीन सौ टन कचरे से कोयला बनेगा। तीस एकड़ जमीन नेशनल थर्मल कार्पोरेशन को दी गई है। इस प्रोजेक्ट के कारण पंद्रहवें वित्त आयोग से नगर निगम को पैसा भी मिल सकता है।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक अठारह मीटर चौड़ी, पौने दो किलोमीटर लम्बी सड़क चौंतीस करोड़ में बनेगी। वीर सावरकर मार्केट में मल्टी स्टोरी ऑटोमैटिक मैकेनाइज्ड पार्किंग, यहां 220 कार और 260 दोपहिया गाड़ी पार्क हो सकेंगी। पंद्रह हजार वर्गफुट जमीन पर दो साल में पार्किंग बनाना है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सभी विधानसभा में विकास कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। विधानसभा पांच में मित्रबंधु नगर में 30 लाख लीटर की 2 करोड़ 40 लाख रुपए में बनी पानी की टंकी का उद्घाटन करेंगे। इस कारण गोयल विहार सहित आसपास की पंद्रह-बीस कालोनियों को पर्याप्त पानी मिलेगा। विधानसभा चार में स्कीम-71 में 36 लाख लीटर की पानी की टंकी 2 करोड़ 64 लाख रुपए में बनी है। इसके कारण हरिहर नगर, जगदीशपुरी, गीता नगर, स्कीम-71, सेक्टर-डी, सेक्टर-बी, सेक्टर-सी और आसपास के लोगों को पानी मिलेगा। विधानसभा दो के इंडस्ट्रियल सेक्टर के पास कुशवाह कालोनी में 25 लाख लीटर क्षमता की 2 करोड़ 23 लाख रुपए में नई टंकी का लोकार्पण करेंगे। इस कारण शीतल नगर, मुखर्जी नगर, साईं सुमन नगर, गोविंद नगर खारचा, भगतसिंह नगर, सुंदर नगर, बजरंग नगर, न्यू बजरंगपुरा, सुगंधा नगर, जगन्नाथ नगर, विजयवर्गीय नगर, न्यू राम नगर, राम नगर, प्रिंस कालोनी, जगदीश नगर, न्यू जगदीश नगर, न्यू राजा बाग, वानकर पट्टी, रामदत्त का भट्टा आदि इलाकों में पानी मिलेगा। विधानसभा राऊ में भूरी टेकरी में पच्चीस लाख लीटर पानी की टंकी 2 करोड़ 57 लाख रुपए में बनी है, जिससे मानवता नगर, शांति नगर, सर्वसंपन्न नगर, सर्वसुविधा नगर, गोकुल नगर और आसपास की कालोनियों में पानी मिलेगा। राऊ के ही सूर्यदेव नगर में 35 लाख लीटर की पानी की टंकी 2 करोड़ 26 लाख रुपए में बनी है, जिससे कुंदन नगर, चित्रकूट नगर, सुखनिवास कांकड़ मल्टी और अहीरखेड़ी के आसपास के लोगों को पानी मिलेगा। राऊ में ही रानी बाग में 25 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी 2 करोड़ 37 लाख रुपए में बनी है, जहां से खंडवा रोड, श्रीकृष्ण एवेन्यू सहित कई कालोनियों को पानी मिलेगा। विधानसभा पांच में हारून कालोनी में 29 लाख लीटर की पानी की टंकी 2 करोड़ 64 लाख रुपए में बनी है, जिससे आसपास की पंद्रह कालोनियों को पानी मिलेगा। पांच नंबर में श्रीनगर एक्सटेंशन सुनिकेत गार्डन में 30 लाख लीटर की पानी की टंकी 1 करोड़ 83 लाख रुपए में बनी है, जिससे आसपास की बारह कालोनियों को पानी मिलेगा। इसी विधानसभा में एक और 20 लाख लीटर की पानी की टंकी पालीवाल नगर में 1 करोड़ 83 लाख रुपए में बनी है, जिससे पंद्रह कालोनियों को पानी मिलेगा। विधानसभा पांच में पांच पानी की टंकियां बनी हैं। पांचवीं टंकी 30 लाख लीटर की मयूर नगर में 2 करोड़ 40 लाख रुपए में बनी है, जिससे बारह कालोनियों को पानी मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हुक्माखेड़ी तालाब के पास, नहर भंडारा क्षेत्र, राधास्वामी परिसर के पास, चिडिय़ाघर के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। इन्क्यूवेशन सेंटर, गांधी हॉल और छप्पन दुकान के पास होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। नगर निगम चुनाव को देखते हुए अफसरों ने मुख्यमंत्री से हर विधानसभा के कामों की शुरुआत कराई जा रही है, ताकि चुनाव में इसका फायदा मिल सके। आचार संहिता लगने के पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हर हालत में होगा। भाजपा संगठन भी उसकी तैयारी कर रहा है।