भोपाल : मुख्यमंत्री 27 फरवरी की रात्रि कोलकाता पहुचेंगे उसके पश्चात 28 फरवरी को प्रातः कालीघाट मंदिर औऱ दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोलकाता के निकट धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक करेंगे परिवर्तन रैली और उसके बाद धुलागोरी मोड़, आलमपुर और हावड़ा साउथ में आम सभा को संबोधित करेंगे।