इन्दौर : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा दिनांक 5 दिसम्बर 2020 को भोपाल के मिन्टो हाॅल से दोपहर 3 बजे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरीय निकायो को राज्य शासन से सम्मानित किया जावेगा, साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिये समस्त नगरीय निकायो के सफाई मित्रो, आवासीय संघो, एनजीओ व अन्य से मान. मुख्यमंत्री जी स्वच्छता संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भोपाल में आयोजित उपरोक्त समारोह का दिनांक 5 दिसम्बर 2020 को दोपहर 2.30 बजे से सैफी नगर गार्डन (खातीवाला टैंक के पास) में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का लाइर्व प्रसारण किया जावेगा। साथ ही निगम के समस्त 19 झोनल कार्यालयो पर भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारण करने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश आयुक्त पाल द्वारा झोनल अधिकारियो को दिये गये।
प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सेवा सम्मान कार्यक्रम दिनांक के लाईव प्रसारण संबंधी निर्देश व्यवस्था करने के समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये गये। जिसके तहत कार्यक्रम के प्रसारण हेतु एलईडी की व्यवस्था करने, कार्यक्रम स्थल पर कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करना सुनिश्चित करते हुए, संख्या का निर्धारण उपलब्ध जगह के अनुसार करने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिये गये।