इंदौर आएंगे CM शिवराज, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के चयनित सदस्यों से करेंगे चर्चा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 20 मई को इंदौर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 20 मई को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान का इंदौर विमानतल पर आगमन होगा। इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 4.30 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

इसकी तैयारी के सिलसिले में आज इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में एक बैठक रेसीडेंसी कोठी में आयोजित की गई। प्रस्तावित इंदौर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इंदौर संभाग के विभिन्न ज़िलों में कोरोना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाएगी। यह बैठक कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तावित है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान अभय प्रसाल जाएंगे और यहाँ ग्रामों और नगरों में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के चयनित सदस्यों से चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री जी के प्रवास के दौरान एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए कोई अधिकारी अथवा जन प्रतिनिधि नहीं जाएंगे। बैठक के दौरान कोरोना से बचाव के मापदंडों का पालन कराया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाएगी। मीडिया को आवश्यक फोटो, वीडियो कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बैठक स्थल में कोरोना सुरक्षा संबंधित मापदंडों का पालन सुनिश्चित हो सके। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, अपर आयुक्त नगर निगम श्री श्रंगार श्रीवास्तव तथा श्री गौरव रनदिवे, श्री राजेश सोनकर और डॉ. निशांत खरे उपस्थित थे।