महाकाल की तीसरी शाही सवारी में पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचेंगे CM शिवराज, बढ़ाई गई सुरक्षा

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। सावन का महीना चल रहा है, जिसमें बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाती है। अभी तक बाबा महाकाल की 2 सवारियां निकल चुकी है और आज बाबा महाकाल की तीसरी सवारी निकलने वाली है। इस दौरान बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं। बाबा महाकाल की शाही सवारी को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सोमवार के दिन उज्जैन पहुंचते हैं। ऐसे में बाबा महाकाल की तीसरी शाही सवारी 24 जुलाई यानी आज निकाली जाएगी। प्रत्येक शाही सवारी में बाबा महाकाल की अलग-अलग झलक देखने को मिलती है।

आज शाम को 4 बजे भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन आएंगे और बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे। शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सवारी में पैदल चलेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। शिवराज सिंह चौहान के आगमन को देखते हुए भगवान महाकाल की सवारी में सुरक्षा के इंतजामों में और भी बढ़ोतरी हो गई है।

दूसरी सवारी में बाबा महाकाल श्रद्धालुओं को चंद्रमौलेश्वर के रूप में नगर का हाल-चाल जानने के लिए निकले थे। बता दें कि, पहली और दूसरी सवारी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी शाही सवारी में भी भारी संख्या में आस्था का सैलाब बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिलेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बाबा महाकाल की सवारी निकलने के पहले महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगी। उसके बाद भगवान शिव तांडव रूप में प्रजा को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। पंडित आशीष पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब भगवान प्रसन्न मुद्रा में शिव तांडव करते हैं तो भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि बाबा के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त सोमवार को उज्जैन पहुंचते हैं।