MP : CM शिवराज ने मानस उद्यान गुफा मंदिर में टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन

Akanksha
Published on:

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मानस उद्यान गुफा मंदिर में #MPVaccinationMahaAbhiyan4 का शुभारंभ कर टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को सुरक्षित करने के महाभियान में सभी वर्गों के लोगों को जोड़ना है और इस महायज्ञ को सफल बनाना है। आज वैक्सीनेशन महाअभियान4 का मध्यप्रदेश में प्रारंभ हुआ है। प्रदेश में कल तक 6,11,23,864 डोज़ वैक्सीन के लगाए जा चुके हैं। अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 86% नागरिकों को टीका लग चुका है।

आज पहले डोज़ के टीकाकरण में राज्य पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने कहा-मैं वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े सभी भाई-बहनों को बधाई देता हूँ, धन्यवाद देता हूँ और प्रणाम करता हूँ। आपने धूप-छाँव, बारिश में भी लोगों को सुरक्षित करने हेतु टीका लगाया। भोपाल की टीम को बधाई देता हूँ, यहाँ 100% नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है। दूसरा डोज़ लगाने का कार्य भी तेजी से जारी है। अगर कोई छूट गया हो, तो वह ज़रूर वैक्सीन लगवा ले।