सचिन तेंदुलकर के संक्रमित होने पर CM शिवराज ने किया ट्वीट, कही ये बात

Rishabh
Published on:
cm shivraj

देश में कोरोना की लहर ने लोगों अपनी चपेट में लेना शरू कर दिया है, जिसमे बॉलीवुड के सितारे, नेता, और अब देश के क्रिकेटर भी कोरोना संक्रमित हो गए है, ऐसे में आज देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक ट्वीट किया है।

सचिन ने अपने ट्वीट ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल, वह कुछ दिन पहले ही उन्होंने रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था। जिसके बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया है और आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के पॉजिटिव होने पर मध्य्प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और एक ट्वीट भी शेयर किया है।

आज क्रिकेटर सचिन के संक्रमित होने की खबर मिलने से CM शिवराज ने उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि- “जब क्रिकेट के भगवान भी कोविड-19 से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएं, सावधानी रखें, अपने आप को और आपके अपनों को कोविड 19 से बचाएं। सचिन तेंडुलकर जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

प्रदेश में कोरोना के का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते अब प्रदेश के 12 जिलों में रविवार का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।