इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल एयरपोर्ट रोड के पीछे बनी बस्ती प्रेम नगर के लोगों से कह दिया कि आप सब यही रहना चाहते हैं, इसलिए अब आप को नहीं हटाया जाएगा।
साठ फीट रोड पर प्रेम नगर बस्ती बनी है, जो चंदन नगर वाले पश्चिमी रिंग रोड का हिस्सा है। इसको बनाने के लिए पच्चीस साल से बातें हो रही है, लेकिन बन नहीं रही। इसी रोड के हिस्से पर पानी की टंकी के पीछे बस्ती बस्ती में लगभग डेढ़ सौ झोपडीया है। उसमें कुछ लोगों ने कच्चे पक्के मकान भी बना लिए हैं।
उज्जैन से आकर इंदौर बसे सपेरा समाज के लोग यहां रहते हैं। विधानसभा चुनाव के पहले सुदर्शन गुप्ता ने इन सब को पट्टे दिला दिए थे। उसके बाद कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुप्ता वहां ले गए। सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र तीन लोगों को सौंप दिए। उसके बाद शिवराज ने कहा कि मैं तो जो सबसे कमजोर होता है। उससे मिलने सबसे पहले जाता हूं, इसलिए आप सब से मिलने आया हूं।
Also Read – धार ज़िले के कारम डैम में स्थिति हुई नियंत्रित, कई अधिकारी आपदा प्रबंधन कार्य में जुटे
सपेरा समाज के लोगों को यहां पर प्रमाण पत्र नहीं मिलता है। तो शिवराज ने कहां, कहां है कलेक्टर। मनीष सिंह मंच पर आए जब उज्जैन में इनके प्रमाण पत्र बन रहे हैं। इंदौर में जाति प्रमाण पत्र क्यों नहीं बन रहे। बना दो इन सब के प्रमाण पत्र अपने हैं यह सब।
शिवराज ने बोला कि आपकी समस्याओं के लिए सांसद, मेयर और सुदर्शन गुप्ता लगे रहेंगे। शिवराज की घोषणा के बाद नगर निगम अब यहां से झोपड़ी नहीं हटा पाएगा। नगर निगम ने झोपड़े हटाने के लिए कुछ दिन पहले वहां के लोगों को नोटिस दिए थे। इन सब को एयरपोर्ट के सामने बनी मल्टी स्टोरी में शिफ्ट करना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शिवराज की घोषणा से यह भी साबित हो गया कि अब पुराने पश्चिमी रिंग रोड के गलत निर्माण नहीं टूटेंगे।