सीएम शिवराज ने कमलनाथ के बयान पर कसा तंज, सोनिया गांधी से पूछा ये सवाल

Share on:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ देश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। मेरा भारत कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना और इंडियन कोरोना वाला बयान देना क्या कांग्रेस, कमलनाथ और सोनिया गांधी को शोभा देता है?

महासंकट की इस घड़ी में कमलनाथ, आप घटिया राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या आपके इस बयान से दूसरे देश में रहने वाले भारतीयों का मनोबल कम नहीं होगा? क्या देश के सम्मान पर चोट नहीं पहुंचेगी? क्या यह बयान राष्ट्र द्रोह जैसा नहीं है? सोनिया गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे बयान देने वाले नेता पर कोई कार्रवाई करेंगी।

उम्मीद थी कि कमल नाथ कोरोना काल में साथ में खड़े होंगे, लेकिन उन्होंने प्रदेशवासियों का मनोबल तोड़ा। कोरोना के समय भी प्रदेश को राजनीति का अखाड़ा बनाया। संकट की घड़ी में वे घटिया राजनीति कर रहे हैं। मौत में राजनीति के अवसर खोज रहे हैं, क्या मौतें आपको व्यथित नहीं करतीं।