पश्चिम बंगाल में चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगे CM शिवराज, आज पहुचेंगे कोलकाता

Rishabh
Published on:

भोपाल: इस बार देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने जा रहे है जिनमे से सबसे ज्यादा चर्चित राज्य आज पश्चिम बंगाल है जहा बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है इसके चलते मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह भी बंगाल में चुनावी आम सभा करेंगे। साथ ही पश्चिम बंगाल में निकाली जा रही बीजेपी की परिवर्तन रैली में भी शामिल होंगे।

इस आमसभा के लिए CM शिवराज 27 फरवरी यानि की आज रात में कोलकाता पहुचेंगे। फिर अगले दिन 28 फरवरी को प्रातः कालीघाट मंदिर औऱ दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दे कि CM शिवराज सिंह चौहान कोलकाता के निकट धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक करेंगे परिवर्तन रैली इसके बाद धुलागोरी मोड़, आलमपुर और हावड़ा साउथ में आम सभा को संबोधित करेंगे ।