सीएम शिवराज का बड़ा बयान, कहा- भारत सरकार की हर योजना में प्रदेश को नंबर वन बनना है

Akanksha
Published on:

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को दीपावली एवं धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने प्रदेश की समृद्धि के लिए बीजेपी कार्यालय में महालक्ष्मी की पूजा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि, कोरोना से आई मंदी समाप्त हो जाये, जिससे जनता की भलाई का काम होता रहे. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप को आज से जमीन पर उतारने के लिए काम करूंगा और मिलावट के खिलाफ अभियान चलता रहेगा. सीएम ने आगे कहा कि, गुंडागर्दी और सफेदपोश माफियाओं के खिलाफ अभियान चलता रहेगा. वहीं बिजली और खाद्यान्न की पूर्ति होती रहे. दीपावली में मध्यप्रदेश विकास को लेकर एक नया आयाम रचेगा.

कलेक्टर,संभागायुक्त, आईजी और एसपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम शिवराज ने कहा कि, मैदानी अफसरों की नियुक्ति मेरिट के हिसाब से होगी और परफार्मेंस ही आधार होगा. शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, विभागीय अफसर ध्यान रखें, दायित्व निभाएं. मैं सिर्फ कार्य चाहता हूं. अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि, हर काम वेल प्लांड के साथ करें.
हर माह होगी वीसी, समीक्षा करेंगे और परफॉर्मेंस का जायजा लें.

शिवराज सिंह ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि, रोड मैप कागज पर लिखी बात नहीं है. बिना क्षण गवाये तत्परता से जमीन पर उतारने का काम शुरू करे. माह के पहले सोमवार को वीसी करें और हर महीने समीक्षा करें. डैश बोर्ड बनाया जाएगा और सीएमओ स्तर से रेंडमली जांच के लिए कमेटी गठित होगी. सीएम शिवराज ने अंत में कहा कि, भारत सरकार की हर योजना मे मध्य प्रदेश को नंबर वन रहना होगा.