मध्य प्रदेश की बहनों के लिए एक बार फिर खुशी की खबर आई है। इन दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान बहनों को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अक्टूबर में बहनों के खाते में 1250 रुपए डालने और 450 में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा के बाद अब सीएम ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है।
सीधी सचमुच में, अद्भुत और सिद्ध है।
मैं सीधी की जनता को दोनों हाथ जोड़कर, शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। pic.twitter.com/Kxu7XYmwAy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 6250 मानदेय देने और सहायिकाओं को 6500 रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने यह ऐलान सीधी जिले में किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है की हर बहन की आमदनी हर महीने करीब 10 हजार रूपए हो।
मेरी लाड़ली बहनों,
अक्टूबर महीने से तुम्हारे खातों में ₹1250 आयेंगे… pic.twitter.com/S9Y33k2sjr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2023
सीएम ने कहा अभी लाडली बहनों को 1 हजार रुपए मिल रहे हैं। अक्टूबर से 1250 रुपए खाते में डाले जाएंगे। जल्द ही इसे 3 हजार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सीएम आवास योजना बनाएंगे जिससे कि कोई गरीब झोपड़ी में ना रहे, सबका अपना मकान हो, सबका अपना घर हो।
पीएम आवास योजना में छूट गए लोगों को सीएम आवास योजना में शामिल करके मकान बनाकर दिए जाएंगे।बड़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपए आएगा और जल्द से जल्द इसका इंतजाम किया जाएगा।