Indore: मीडिया से रूबरू होकर बोले CM शिवराज, इंदौर आने का चुनाव से कोई संबध नहीं

Deepak Meena
Updated on:

इंदौर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए और सत्ता में वापस बैठने के लिए कई बड़े ऐलान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सबके बीच मध्य प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं। अमित शाह अभी दो-तीन दिन पहले ही इंदौर दौरे पर आए थे और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और कई बड़े बड़े ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं।

इन सबके बीच बुधवार को देर रात अचानक सीएम शिवराज इंदौर पहुंचें, जहां उन्होंने आशा अर्चना कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की जिसके बाद वे रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि में चुनाव के सिलसिले में नहीं आया हूँ। उन्होंने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।