बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज, सवारी में हुए शामिल, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published on:

Ujjain Mahakal: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल जो कि उज्जैन में विराजमान है जिनके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों भक्‍त उज्जैन नगरी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में सावन के महीने में बाबा की शाही सवारी निकलती है। आज बाबा महाकाल की तीसरी सवारी निकल रही है जिसमें बाबा महाकाल भक्तों को तीन रूपों में दर्शन देने निकले हैं।

आज बाबा महाकाल की सवारी में लाखों भक्तों के साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे और पत्नी के साथ में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद लिया इस दौरान के वीडियो और फोटो सामने आए हैं जो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए हैं।


आपको बता दें कि, बाबा महाकाल की पहली और दूसरी सवारी में भी भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला था दूर-दूर से बाबा महाकाल की सवारी देखने के लिए भक्त आते हैं तीसरी सवारी देखने के लिए 1 दिन पहले रात से ही बाबा महाकाल के दरबार में भारी भीड़ देखने को मिली।