उज्जैन पहुंचे CM शिवराज, किया हस्तशिल्प मेले का अवलोकन

Pinal Patidar
Published on:

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन भ्रमण के दौरान उज्जैन गौरव दिवस गुड़ी पड़वा के दिन शाम को हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे संभागीय हाट बाजार परिसर में आयोजित व्यापार तथा हस्त शिल्प मेले का अवलोकन कर मेले की सराहना की। सर्वप्रथम उन्होंने उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई उज्जैन विकास गाथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने हाट बाजार परिसर में व्यापार तथा हस्त शिल्प के प्रत्येक स्टालों पर जाकर अवलोकन किया। हस्त शिल्प मेले में लगे उत्पादों के स्टाल पर जाकर उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके उत्पादों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने प्रतिभा संगीत कला संस्थान के निदेशक के द्वारा आयोजित मराठी जोगवा अंबा मां की आरती एवं रजनी नरवरिया के निर्देशन में बालिकाओं के द्वारा शस्त्र प्रदर्शन को देखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बालक-बालिकाओं के साथ सहजता से सामूहिक फोटो खिंचवाया। मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा बनाई गई उज्जैन गौरव पेंटिंग का अवलोकन कर छात्रों की प्रशंसा की। तत्पश्चात एनआरएलएम स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को उपहार भेंट किया। एनएलयूएम की महिलाओं द्वारा चॉकलेट बुके भेंट कर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायकद्वय पारस जैन व बहादुरसिंह चौहान, विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल, ओम जैन, अशोक प्रजापत, विशाल राजौरिया, सत्यनारायण खोईवाल, प्रदीप गुरू, इकबालसिंह गांधी, रमेशचंद्र शर्मा, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे, यूडीए सीईओ एसएस रावत आदि उपस्थित थे।

उज्जैन नगर का अस्तित्व हर काल में था -मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाट बाजार के कार्यक्रम के बाद गौरव दिवस पर अक्षत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा टॉवर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अक्षत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अदभुत कार्यक्रम आयोजित किया गया है, यह सराहनीय है। कहते हैं कि गुड़ी पड़वा से सृष्टि का प्रारम्भ हुआ था। उज्जैन का अस्तित्व हर काल में था। उज्जैन का प्राचीन गौरव हम पुन: स्थापित करेंगे। आने वाले समय में उज्जैन शहर एक अलग ही पहचान बनाएगा। उज्जैन में धार्मिक, औद्योगिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्र का हम पुनर्रूत्थान करेंगे। उज्जैन नगर सहित प्रदेश को आगे बढ़ाने में सबका योगदान जरूरी है।