CM शिवराज ने की इंदौर द्वारा जारी ग्रीन बांण्ड की सराहना, बोले – इंदौर हर मापदंड में आगे

Share on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश की सडको के संधारण व मरम्मत कार्य हेतु अनुदान स्वरूप राशि रूपये 750 करोड की लागत से प्रदेश की 413 नगरीय निकायो की सडको के कायाकल्प के प्रथम चरण में राशि रूपये 350 करोड का सिंगल क्लीक के माध्यम से प्रदेश की नगरीय निकायो को अंतरण किया गया।

इस दौरान मान मुख्यमंत्री द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव से संवाद करते हुए, इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा के साथ ही इंदौर द्वारा ग्रीन एनर्जी के लिये जारी ग्रीन बाण्ड की सराहना करते हुए, प्रदेश की समस्त नगरीय निकायो को इंदौर की स्वच्छता में सातवी बार भी नंबर वन स्वच्छ शहर बनने की चुनौती को स्वीकार कर प्रदेश के स्वच्छता में नंबर वन बनाने का आव्हान किया गया। भोपाल में आयोजित कायाकल्प अभियान समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया, नगरीय प्रशासन प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई व अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read : Breaking News: मंदसौर जिला कलेक्टर गौतम सिंह का तबादला, अब अतिरिक्त कलेक्टर दिलीप कुमार यादव संभालेंगे कमान

मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान महापौर भार्गव द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत कार्य प्रांरभ कर शीघ्र पूर्ण करने के तहत निविदा प्रक्रिया लंबी होने से कार्य समय सीमा में नही होने के संबंध में चर्चा की जाकर निविदा प्रक्रिया की समय सीमा कम करने के संबंध में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया, जिस पर मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियो को कायाकल्प अभियान के तहत जारी होने वाली निविदा प्रक्रिया की समय सीमा कम करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के भोपाल में आयोजित समारोह का इंदौर के सीटी बस आफिस में लाईव प्रसारण के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव से संवाद भी किया गया। इस अवसर पर विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, निरंजनसिंह चौहान, मनीष शर्मा, प्रिया डांगी, पार्षदगण, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने भोपाल में आयोजित कायाकल्प अभियान में कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 413 नगरीय निकायो की सडको के मरम्मत व संधारण कार्य हेतु राशि रूपये 750 करोड की अनुदान राशि में से प्रथम चरण में रूपये 350 करोड की अनुदान राशि का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कायाकल्प अभियान के तहत नगरीय निकायो को सडको के सुधार करने के लिए दी गई अनुदान राशि के वितरण पश्चात उक्त संधारण कार्य की गुणवत्ता की स्टेट क्वालिटी के माध्यम से मॉनिटरिंग की जावेगी, साथ ही उपरोक्त सडको के संधारण व नवीनीकरण कार्य के पूर्व, कार्य के दौरान तथा कार्य के पश्चात के फोटो के माध्यम तथा जियो टेकिंग के माध्यम से लक्ष्यानुरूप कार्य पूर्णता पर सतत निगरानी रखी जावेगी, इसके लिये क्वालिटी कन्ट्रोल बहुत ही जरूरी है। उन्होने कहा कि सडको के संधारण व नवीनीकरण का कार्य बारिश के पूर्व संपन्न हो जावे, इस हेतु समस्त जनप्रतिनिधिगण व प्रशासनिक अधिकारी को भी निर्देशित किया गया।

Also Read : उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दिया तगड़ा झटका, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मार्च से प्रारंभ होने वाला है, प्रदेश की समस्त नगरीय निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के पेरामीटर व मापदंडो की मॉनिटरिंग करे, वार्ड/क्षेत्र में स्वच्छता के मापदंडानुसार प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावे, आपका शहर, वार्ड व क्षेत्र स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर आए, इसके लिये सभी जनप्रतिनिधिगण मिलकर कार्य करे।

मुख्यमंत्री ने इंदौर के पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ग्रीन एनर्जी के लिये जारी ग्रीन बाण्ड की प्रशंसा करते हुए, समस्त नगरीय निकायो को संबोधित करते हुए, कहा कि इंदौर ने मां नर्मदा के जल को इंदौर शहर तक लाने के लिये लगने वाले बिजली व्यय को कम करने के उददेश्य से सोलार प्लांट हेतु  244 करोड के ग्रीन बाण्ड जारी किये, इसके विपरित इंदौर को ग्रीन बाण्ड के लिये 725 करोड के आवेदन प्राप्त हुए, है, जिसकी लिस्टींग 21 फरवरी को कि जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समस्त नगरीय निकाय इंदौर की ग्रीन बाण्ड की सफलता से सीख ले, इंदौर हर मापदंड में खरा उतरा है, इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिये भी प्रयासरत है, प्रदेश के समस्त नगरीय निकाय इंदौर के इस चैलेंज को स्वीकार करे।

Also Read : उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दिया तगड़ा झटका, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान