सीएम शिवराज ने मंत्रालय परिसर में किया पौधा रोपण, लिया ये संकल्प

Ayushi
Updated on:

आज सीएम शिवराज ने प्रातः मंत्रालय परिसर में पौधा रोपण किया। साथ ही उन्होंने वल्लभ भवन एनेक्सी दो एवं तीन के मध्य स्थित उद्यान में पौधारोपण किया है। वहीं उन्होंने नर्मदा जयंती के खास मौके पर शुक्रवार को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की है कि वे प्रतिदिन एक पौधा लगाएंगे।

उन्होंने प्रतिदिन एक पौधा रोपण का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि मैं एक साल तक लगातार रोज एक पेड़ लगाऊंगा और इसकी शुरुआत अमरकंटक से करूंगा। आज से अपने दिनचर्या पेड़ लगाने के साथ शुरू होगी। साथ ही उन्होंने जनता से भी ये अपील की है कि आप भी साल में एक पेड़ जरूर लगाएं।

आगे उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि नर्मदा में जल आने के जो स्रोत हैं, उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। 5 करोड़ की धनराशि उसके लिए स्वीकृत की गई है। बारिश आने से पहले गायत्री और सावित्री सरोवर के काम पूरे हो जाने चाहिए। आज हम यह संकल्प लें कि नर्मदा में गंदगी नहीं जाने देंगे।