CM शिवराज सिंह चौहान ने(Madhya Pradesh) कन्या विवाह योजना में दिए जाने वाले सामान को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुरहानपुर में गठित एक कार्यक्रम में कहा कि कन्या विवाह योजना में बेकार सामान दिए जाने को लेकर निरंतर शिकायतें मिल रही हैं। कई बार घटिया क्वालिटी का सामान न भी हो तो भी प्रश्न उठ जाते हैं। इसलिए CM ने ऐसा निश्चित किया है कि अब कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बेटी को सामान नहीं दिया जाएगा। बल्कि, उसके हाथ में चेक दिया जाएगा, ताकि वह जो चाहे सामान अपनी मर्जी से खरीद सकें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कहां-कहां देखें कि बेकार साड़ी खरीद ली, ख़राब सामान खरीद लिया। कई बार ऐसा भी सुनने को मिलता है कि घटिया क्वालिटी का सामान आ गया। ये इंसान नाम का आदमी भी बड़ा कमाल है। मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कुछ तो जहां अवसर मिल जाए वहीं खा जाएं। इसलिए अब ऐसा निश्चय किया है कि बेटियों को चेक दिया जाएगा। वो भी उनके हाथों में ताकि वो अपनी इच्छानुसार सामान खरीद सकें। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस स्कीम में बड़ा परिवर्तन करने की घोषणा कर दी हैं।
Also Read – Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद कभी भूलकर भी न करें ये 4 काम, वरना हो जाओगे कंगाल, जीवनभर रहेगी पैसों की किल्लत
कई जगह हुई हेरा-फेरी
वहीं इसी के साथ CM शिवराज का ये भी कहना हैं कि इससे पहले धार में भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह भी मुल्तवी कर दिया गया था। क्योंकि, कन्यादान में सरकार की तरफ से दी जाने वाली सामग्री की क्वालिटी सही नहीं होने की कई शिकायतें मिली थी। छिंदवाड़ा में भी बेकार गुणवत्ता के जेवर दिए जाने की शिकायत मिली थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्याओं को दिए जाने वाले मांगलिक सामानों की घटिया क्वालिटी को बदल कर दूसरा देने का भरोसा दिलाया था। साथ ही ठेकेदार पर घटिया क्वालिटी वाली सामग्री देने पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
निरंतर मिल रही शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि अब प्रदेशभर में घर से विदा होने वाली बिटिया को गृहस्थी का सामान नहीं दिया जाएगा बल्कि विदाई के समय बिटिया के हाथ में चेक दिया जाएगा। ताकि, वह अपनी आवशयकता के अनुसार सामान की खरीदी कर सके। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए लागू किया गया है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार परिवार की 51 हजार रूपए की सहायता करती है। अब यह राशि सीधे तौर पर वधू के अकाउंट में जाएगी।