पश्चिम बंगाल सियासी मैदान में उतरे CM शिवराज, जनता को बताया DIDI का मतलब

Rishabh
Published on:

भोपाल: विधानसभा चुनावों को लेकर छिड़ी सियासी जंग में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय CM शिवराज सिंह चौहान ने अपना कदम रख दिया है। असम के सियासी रण के बाद अब CM शिवराज टीएमसी के गढ़ पश्चिम बंगाल में कूद पड़े है, इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच बंगाल में सीएसी जंग चल रही है, ऐसे में आज CM शिवराज का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में कदम रखते ही CM शिवराज ने बीजेपी की कमान सँभालते हुए टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी पर अपना निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल के मोयना विधानसभा क्षेत्र में आम सभा के सम्बोधन के दौरान CM शिवराज ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। आज के इस सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के सभी उम्मीदवार क्रिकेटर हैं, टीएमसी का विकेट गिर जाएगा।

मप्र के साथ बंगाल का भी मामा हूँ-CM शिवराज
आज की आम सभा को सम्बोधित करते हुए CM शिवराज ने ममता सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहां कि-“मैं मध्य प्रदेश का मामा हूं, मैं पश्चिम बंगाल का भी मामा हूं, पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, पान को ठीक ढंग से रखने की व्यवस्था होगी।”

इतना ही नहीं अपने संबोधन में CM ममता बनर्जी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि – ‘ममता बनर्जी के रहते बंगाल में विकास संभव नहीं है, TMC का मतलब पैसे खाने वाले, इतना ही नही आगे उन्होंने कहा की 2 मई ममता गई। साथ ही CM शिवराज ने TMC का पूरा मतलब समझाते हुए कहा कि टेरर, मर्डर, करप्शन है।

CM शिवराज ने बताया दीदी का फुलफॉर्म-
आज की इस सभा को सम्बोधित करते हुए CM शिवराज ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जिन्हे दीदी कहा जाता है उनके दीदी का अर्थ समझाते हुए कहा कि-“मुझे दीदी का एक दूसरा अर्थ भी समझ आ रहा है, इस DIDI के मायने अलग हैं।” उन्होंने कहा कि दीदी का मतलब है-
D-dictator- तानाशाह.दीदी तुम तानाशाह हो गई हो। I-insensitive-असंवेदनशील,दीदी जनता के प्रति असंवेदनशील हैं। D- dread – भय- बंगाल में दीदी न भय का माहौल बना दिया है। I- incompetent- अयोग्य- दीदी बंगाल के लिए अयोग्य है।