मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर काफी ज्यादा बढ़ चुका है। संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कम मौत हो रही है लेकिन शमशान घाट की हालात देखे तो वाकई स्थति काफी भयावह है।
इन सबको देखते हुए अब मध्यप्रदेश की सरकार भी काफी ज्यादा सख्ती का पालन कर इस कोरोना की चेन को तोड़ने में लगी हुई है। वहीं इन दिनों मध्यप्रदेश में कर्फ्यू के साथ कई तरह की पाबंदियां भी प्रदेश में लागू हैं। इन सबके बीच प्रदेश में शादी समारोह को शर्तों के साथ सरकार की हरी झंडी मिल गई है। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शादी में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति न दें।
हालांकि भोपाल और इंदौर में 30 अप्रैल तक शादियों पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी। लेकिन अब सीएम ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को शादी के संबंध में ये निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि शहर में 1204 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबिक 1824 लोगों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में रविवार को 6200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। कोरोना संक्रमित 3 व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।