खुशखबरी! प्रदेश के शिक्षकों को CM शिवराज ने दिया खास तोहफा, बांटे गए नियुक्ति पत्र

Shivani Rathore
Published on:

MP News : मध्यप्रदेश के शिक्षकों को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आज सीएम शिवराज प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। इस दौरान वह नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे, जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से भोपाल के बरखेड़ा स्थित सीएम राइज स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

5 हजार 580 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

सीएम शिवराज 5 हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे इसी के साथ यह अपॉइंटमेंट लेटर प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे। बता दे कि इस दौरान सीएम शिवराज ने शिक्षकों से संवाद भी किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शिवराज के साथ साथ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह भी शामिल हुई है।

अब तक 49 हजार 48 पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

-बीते हुए तीन वर्षों में स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 49 हजार 48 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं।

-सत्र 2021-22 में स्कूल शिक्षा में 14 हजार 644 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 6 हजार 335 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 20 हजार 979 शिक्षकों की नियुक्ति की गई हैं।

-सत्र 2022-23 में स्कूल शिक्षा में 11 हजार 903 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 10 हजार 586 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 22 हजार 489 शिक्षकों की नियुक्ति की गई हैं।

-सत्र 2023-24 में स्कूल शिक्षा विभाग में 5 हजार 498 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 82 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 5 हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति की गई हैं।

-वर्तमान सत्र 2023-24 में स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार 206 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही जारी हैं।

पीएम मोदी की बड़ी बाते…

सीएम शिवराज द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान पीएम मोदी भी ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने शिक्षकों के हित में बड़ी बाते बताते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोलै और कहा कि देश में गरीब का पैसा लूट लिया जाता है. हालांकि नई शिक्षा नीति से प्रदेश में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है जिससे आज गरीब को पूरा हक़ मिल रहा है.